संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सरकार का पक्ष न्यायालय में मजबूती से रखते हुए 2017 से 2021 के बीच एनडीपीएस के विभिन्न धाराओं में 20 महिलाओं सहित 124 अभियुक्तों को सजा के साथ 2 करोड़ 20 लाख 33 हजार रूपया का जुर्माना करवाने में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के अनुशंसा के उपरान्त बेतिया जिला के एनडीपीएस एक्ट के विशेष लोक अभियोजक सुरेश कुमार को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2022 के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 27 फरवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पटना से बेतिया लौटने के पश्चात विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा से मिलकर उक्त सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।
