Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जन सुराज के पक्ष में जनता हो रही लामबंद, बन रहा मजबूत राजनीतिक विकल्प – गेयासुद्दीन शेख

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की पदयात्रा निरंतर जारी है और आगामी छह जनवरी को उनकी पदयात्रा दरभंगा जिले के बाद बेगूसराय जिले में प्रवेश कर जाएगी जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां हैं।

Bihar News जन सुराज के पक्ष में जनता हो रही लामबंद, बन रहा मजबूत राजनीतिक विकल्प - गेयासुद्दीन शेख

उक्त जानकारी आज यहां पत्रकारों से बातचीत में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता गेयासुद्दीन शेख ने दी। उन्होंने बताया कि दो हजार पचीस में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी दो सौ तेतालिस सीटों पर चुनाव लडे़गा और सभी राजनीतिक दलों को धूल चटाएगा।‌ दो हजार पचीस में जन सुराज बिहार की जनता के सहयोग से सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा है कि जन सुराज के संस्थापक तथा पदयात्रा अभियान प्रणेता प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा है कि जन सुराज का संगठन बिहार के सभी जिलों में अपना विस्तार पाता जा रहा है और सभी जगह तैयारियां जारी है। गेयासुद्दीन शेख ने जानकारी दी है कि पिछले वर्ष 2 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा अभी पन्द्रह महीना बीती है अब सोलहवें महीना में बेगूसराय जिला में पहुंच जाएगी । इन पन्द्रह महीनों में प्रशांत किशोर जी ने कुल बारह जिलों के 37 अनुमणडलों,211 प्रखण्डों , 103 विधानसभा क्षेत्रों, 18 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के करीब छः हजार गांवों की पदयात्रा पूरी कर ली है। यह अबतक के इतिहास की पहली घटना है जो विश्व रिकॉर्ड है। गेयासुद्दीन शेख ने बताया कि प्रशांत किशोर जी की यह घोषणा है कि वे यहां चुनाव लड़ने नहीं जीतने आए हैं और बिहार को जनता के सहयोग से जीतेंगे। गेयासुद्दीन शेख ने बताया कि पूरे बिहार में लोग राजद-जदयू और भाजपा से परेशान हैं और बिहार के लोगों में बदलाव की बेचैनी है। आज़ यहां जारी एक बयान उक्त जानकारी देते जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री सिकन्दर चंद्रा ने बताया कि बिहार की जनता सभी राजनीतिक दलों से त्रस्त है और बदलाव के लिए लोग बेचैन है।‌ पिछले बत्तीस वर्षों से लालू यादव, नीतीश कुमार, भाजपा ने सत्ता में रहते हुए बिहारियों के कल्याण हेतु कोई काम नहीं किया। शिक्षा व्यवस्था को धराशाई कर दिया तो खेती किसानी को चौपट कर दिया है।‌रोजगार के लिए लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन कर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं l गेयासुद्दीन शेख ने सभी जन सुराजियों को अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने और आम आदमी तक जन सुराज की सोंच को पहुंचाने की अपील की है।‌

Bihar News जन सुराज के पक्ष में जनता हो रही लामबंद, बन रहा मजबूत राजनीतिक विकल्प - गेयासुद्दीन शेख

मौके पर जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सिकन्दर चंद्रा, जिला प्रवक्ता अर्चना बाला,तरुण बिहारी ई. असरफ अली,गीता ठाकुर,रामू चौधरी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स