Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम क्षेत्र के 355 बीपीएल परिवारों को पक्का मकान मिलना एक बड़ी उपलब्धि:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम क्षेत्र के 40 बीपीएल परिवार के चयनित लाभुकों को सबके लिए आवास योजना के तहत विभिन्न किश्तों का समारोह पूर्वक भुगतान किया।

Bihar News Providing permanent houses to 355 BPL families of Municipal Corporation area is a big achievement: Garima

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनके विगत कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के कुल 355 बीपीएल परिवारों को पक्का छतदार मकान सरकारी आवास योजना की अनुदान राशि से बन गया है। आज भी 24 परिवारों को प्रथम, 9 को तीसरा और 7 लाभुक परिवारों को चौथा अर्थात अंतिम किश्त का भुगतान मैं कर पा रही हूं। उन्होंने प्रथम किस्त पाने वालों से आगामी 31 मार्च तक में अपने अपने घरों का निर्माण पूरा कर लेने का अनुरोध किया।

Bihar News Providing permanent houses to 355 BPL families of Municipal Corporation area is a big achievement: Garima

इस मौके पर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, सिविल इंजीनियर शाजिद सगीर, मो. शहजाद आलम , साहब अली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स