Bihar News: कोरोना और नाईट करफु उल्लंघन मामले मे पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला पर प्राथमिक दर्ज।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-एक समारोह मे लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और अन्नू शुक्ला का डांस करने के साथ साथ एक वर्दीधारी व्यक्ति द्बारा हर्ष फायरिंग करने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस जाँच पड़ताल मे भी जुट गई है।बताया जि रहा है कि दो दिनो पूर्व विधायक विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के भाईसह मुजफ्फरपुर नगर निगम के उपसभापति मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार उनके पैतृक गांव लालगंज स्थित खनजहाचक गांव मे हूआ।जिसमें भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिह द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।इस कार्यक्रम मे लोग इतने मशगूल हो ग्ए कि सरकार द्बारा जारी कोरोना के गाइड लाइनों का भी ख्याल नही रहा और बिना मास्क के कलाकार से लेकर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, अन्नू शुक्ला और आमलोग तक झुमते नाचते नजर आये।।हद तो तब हो गयी जब एक वीडियो मे हर्ष फायरिंग करते एक वर्दीधारी नजर आया।हालांकि यह मामला अब वैशाली पुलिस के सज्ञान मे आ चुका है।और पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुट गई है।जानकारी के मुताबिक इस वायरल वीडियो की जांचपड़ताल मे शनिवार को मुख्यालय से पुलिस के वरीय अधिकारी लालगंज थाना पहुंचे और वायरल वीडियो की सत्यता की जाऔच करते हूए दोषी पाए जाने पर कारवाई करने कि निर्देश दिए।कुल पाऔच नामजद और 200 से300अज्ञात लोगो के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं आमर्स एक्ट के अतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला के बयान पर लालगंज थाना मे प्राथमिक की दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है।
फोटो संलग्न