Bihar news पूर्वजों की सभ्यता-संस्कृति और विरासत को बचाये रखना बाद के पीढी की महती जिम्मेदारी:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी के द्वारा लालबाजार में कलर हाउस के समीप स्थित “बाचोसती मंदिर” का जीर्णोद्धार कार्य सम्पन्न कराया गया है। गुरुवार की रात इसके उपलक्ष्य में विशेष वैदिक पूजा व महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर करीब ढाई हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुये माता का जयकारा लगाया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि यह मंदिर लाल बाजार एवं आसपास के पूरी बस्ती की ऐतिहासिक विरासत है। जिसके जर्जर हो जाने से उसका जीर्णोद्धार जरुरी हो गया था। आज इस पुण्यकार्य को सम्पन्न कराने के साथ “बाचोसती मंदिर” मंदिर के प्रति आस्था और श्रद्धा रखने वाले हजारों श्रद्धालु महिला पुरूषों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य भी हमको मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों की सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक -सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त बनाने व बनाये रखना बाद के पीढी की महती जिम्मेदारी है। मेरा सौभाग्य है कि मातारानी की कृपा से मुझे इसका सौभाग्य मिला है।
इस मौके नवेंन्दु चतुर्वेदी, सुमन देवी सिकारिया, सोनी झुनझुनवाला, मोना पोद्दार, सुशीला सिकारिया, दीप्ति सिकारिया, कमला देवी, मधु शर्मा, भाग्यवती शर्मा, निर्मला अरोड़ा, शकुंतला देवी, आदित्य कुमार, हीरालाल पटेल, अविनाश राय, सरदार करमजीत सिंह, निर्मल अरोड़ा, पवन पांडे, अनिल राऊत, राजेश शर्मा, आशा कायाँ, निर्मला सिंघानिया, प्रभा पोद्दार, सुनीता पोद्दार आदि की भी सहभागिता रही।