Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर प्रखंड के सरसई सरोवर पर महाशिवरात्रि को लेकर मेला की तैयारी शुरू

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर ।
सरसई पोखर पर महाशिवरात्रि मेला की तैयारी जोर-सोर से की जा रही है राजापाकर प्रखंड के फतेहपुर फुलवरिया ग्राम स्थित ऐतिहासिक सरसई पोखर के तट पर स्थापित शिव मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आध्यात्मिक चेतना समिति ट्रस्ट के द्वारा मेला एवं सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Bihar News-राजापाकर प्रखंड के सरसई सरोवर पर महाशिवरात्रि को लेकर मेला की तैयारी शुरू जिसमे समिति के सदस्यों का कहना है कि महाशिवरात्रि के दो दिवसीय मेला में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है ट्रस्ट का कहना है कि पिछले 69 वर्षों से सरसई पोखर पर मेला का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें काफी भीड़ होती रही है लेकिन 2018 में भगवान भोलेनाथ के बिहार के सबसे बड़े एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े महादेव के भव्य स्वरूप के स्थापना के बाद से भीड़ में काफी वृद्धि हुई है जिसको देखते हुए शिव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धालुओं के लाइन में लगकर जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के चारों तरफ से 2 लेन में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है एवं पुलिस प्रशासन के अलावा मेला सुरक्षा प्रतिनिधि के रूप में 50 वोलेंटियर नियुक्त किए गए हैं साथ ही जाम की समस्या से निपटने के लिए मंदिर से 500 मीटर पहले ही ट्रस्ट के द्वारा गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था एवं कई जगह पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है मुख्य अतिथि के गाड़ी पार्किंग के लिए अलग से वीआईपी पार्किंग की भी व्यवस्था की गई।

Bihar News-राजापाकर प्रखंड के सरसई सरोवर पर महाशिवरात्रि को लेकर मेला की तैयारी शुरू

इस वर्ष मेला में कई मुख्य अतिथि एवं राज्य के बाहर के कलाकार का आगमन हो रहा है जिसको देखते हुए मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रस्ट के द्वारा पुलिस अधीक्षक वैशाली अनुमंडल पदाधिकारी महुआ एवं थाना प्रभारी सराय को लिखित आवेदन देकर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है इन सारे विषयों की जानकारी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने प्रेष विज्ञपति जारी कर दी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स