Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नेशनल लोक अदालत की तैयारी तेज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले इस वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के निर्देश पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी ने व्यवहार न्यायालय बेतिया में पदस्थापित सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सभी न्यायिक दंडाधिकारी के साथ विशेष बैठक की।Bihar News Preparation for National Lok Adalat in full swing

बैठक में उन्होंने कहा की आप सभी अपने-अपने न्यायालय से सुलहनीय योग्य वादों को चिन्हित करें, तथा पक्षकारों को नोटिस निर्गत करावे एवं पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग कर अधिक से अधिक मामलों को इस नेशनल लोक अदालत में निष्पादित करावे। ताकि अधिक से अधिक वादों का निपटारा इस नेशनल लोक अदालत में किया जा सके। वहीं प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु सभी संबंधित विभाग से सामंजस्य स्थापित कर उनके साथ बैठक कर अधिक से अधिक मामलों के निपटारा हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि इस वर्ष के अंतिम लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सके।

Bihar News Preparation for National Lok Adalat in full swingबैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक आनंद द्विवेदी न्यायिक दंडाधिकारी जीनत मंजूर महावीस फातमा स्वाति प्रियदर्शनी तुषार सिंह किशोर गौरव मनीष चंद्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स