Bihar news लावारिस ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर बेतिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जहाँ हर आने जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन जांच-पड़ताल पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। इसी जांच के दरम्यान श्रीनगर थानांतर्गत चेक पोस्ट के समीप एक ट्रैक्टर ट्रेलर लावारिस हालत में बरामद किया गया। जिसपर श्रीनगर थाना ने जांच किया तो उसके हाइड्रोलिक ट्रेलर के नीचे बने तहखाने में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिसे होली के अवसर पर लाया जा रहा था पुलिस ने एक प्राथमिकी संख्या 26/22 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। बरामद विदेशी शराबों में 8 पीएम 180 एमएल का 1152 पीस, आॅफिसर चाॅइस 180 एमएल का 720 पीस, जो कि कुल करीब 337 लिटर है। साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रेलर को भी जप्त कर लिया है। अब सवाल उठता है कि चेकपोस्ट तक आखिर शराब भरी ट्रैक्टर ट्रेलर आया कैसे यह गंभीर जांच का विषय है
छापेमारी टीम में श्रीनगर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक राजनारयण कौशिक, क्रांग्रेस राउत एवं श्रीनगर पुलिस जवान शामिल थे।