मंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष मेनका कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक फोर व्हीलर स्विफ्ट डिजायर कार से बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब रानीगंज ले जाया जा रहा है सूचना मिलते ही बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष मेनका कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर भंगिया पुल पर अपने दल बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया उसी दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गई

तो रॉयल स्टॉक विदेशी शराब 750 एमएल का 48 बोतल अफसर चॉइस820 पीस टेरटापैक 180 एमएल का बरामद किया गया साथी ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गिरफ्तार किया गया

व्यक्ति का नाम दिलीप राय के पति का घर जलपाईगुड़ी है जो सिलीगुड़ी से शराब की भारी खोफ रानीगंज जा रहा था जब तक व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक बार इससे पूर्व भी शराब की बड़ी खोफ ले गे आया था पुलिस छानबीन में जुटी है यह जानकारी अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया