Bihar news-बिहार मे पुलिस पदाधिकारी पत्रकारो के साथ दुर्व्यवहार, अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकारो पर उतारा गुस्सा
संवाददाता-राजेनद्र कुमार
वैशाली/वैशाली जिले के महनार डीएसपी सुरेन्द्र कुमार पंजियार ने पत्रकारो के साथ दुर्व्यवहार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पत्रकारो पर उतारा गुस्सा।यह वही वैशाली है जहां आमलोगो को छोड़िए यहां तो लोकतंत्र के चोथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारो को भी नही बख्सा जा रहा है।पुलिस प्रशासन मनमानी पर उतर चुकी है।आम पब्लिक को कभी एफ आई आर के नाम पर कभी समझौता के नाम पर कभी केस से निकालने के नाम पर कभी दारू मे फंसाने के नाम पर जिस तरह वैशाली जिले मे पैसे दोहन का काम चलता है।इस सच्चाई को दिखाने से छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पत्रकारो को टारगेट करता रहता है।डीएसपी की अगर संपत्ति की जांच की जाए तो वह भी आय से ज्यादा होगा।हमे तो लगता है ऐसे ऐसे पदाधिकारी जो कही न कही पद पर बैठे हूए है।वह बिना मेरिट के आए है।जिन्हें बोलने तक का तमीज नही है।वह पत्रकारो को जब थेथर बोल सकता है तो आम पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार करता होगा।कुछ महीना पहले वही महनार थाना के दारोगा मनोज कुमार सिह ने मुकेश कुमार पत्रकार को फर्जी मुकदमा मे फसाकर जेल भेजा था।जो अभी फिलहाल मनोज कुमार सिह अभी महुआ थाना मे पदस्थापित है।यह आप समझ सकते है ऐसे वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ सरकार को कारवाई करनी चाहिए।डीएसपी को लेकर डीजीपी से बात हूई है।डीजीपी ने भरोसा दिया है कि जल्दी उन पर कारवाई की जाएगी।अब वैशाली जिले मे पत्रकारो पर अत्याचार नही सहन नही किया जाएगा।इसके खिलाफ सभी पत्रकारो से अनुरोध एक मुहिम को चालु कीजीए और वैशाली जिले मे भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ लिखना और चलाना शुरू कर दिजीए।किस तरह से वैशाली मे रात के अंधेरे मे बालु से शराब से पैसे का वसूली किया जा रहा है।वैशाली वासियो से छुपा नही है।सभी पत्रकारो से प्रार्थना है कि पुलिस की गंदगी हरकत को उजागर करे।