Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मुठभेड़ में घायल सहित पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

साठी पुलिस को शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से रंगदारी के कई मामले में फरार चल रहे अपराधी भास्कर चौबे उर्फ भूतनाथ चौबे अपने सहयोगी के साथ ग्राम पंचायत परोराहां के मुखिया प्रभात बैठा के घर रंगदारी वसूलने ने के लिए आया हुआ है और हथियार दिखाते हुए धमकी दे रहा है ।

Bihar News Police arrested two criminals including the one injured in the encounter. सूचना के आलोक में साथी थाना अध्यक्ष उदय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर गिरफ्तार करने पहुंचे तो अपराधियों में पुलिस को देखते ही गोली चलाना शुरु कर दिया पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ गोली चलाई जिसमें अपराधी भूतनाथ चौक को पैर में गोली लगी और वह लड़खड़ा कर गिर गया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल अपराधी भूतनाथ चौबे और उसके सहयोगी निर्भय गिरी को धर दबोचा । कुछ जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आबादियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस करीब 20 ग्राम स्मैक, दो खोखा, एक बुलेट मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद किया है। घायल अपराधी की चिकित्सा जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में पुलिस अभीरक्षा में की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चनपटिया पीएचसी में की जा रही है।

Bihar News Police arrested two criminals including the one injured in the encounter. बेतिया एसपी ने बताया कि फायरिंग एवं रंगदारी के करीब आधा दर्जन कांडों में अपराधी भूतनाथ चौबे की तलाश थी। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान परोरा ग्राम निवासी भास्कर चौबे उर्फ भूतनाथ चौबे 25 वर्ष पिता रामेंद्र चौबे एवं निर्भय गिरी 25 वर्ष पिता झपस गिरी के रूप में की गई है। इस छापामारी में दरोगा अरविंद कुमार सिंह एवं भूपेश कुमार प्रशिक्षु दरोगा जैसल कुमार आदि शामिल थे। शुक्रवार की शाम चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत में घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स