Breaking Newsबिहार

Bihar News-स्वास्थ्य कर्मी महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।
सोनपुर । सबलपुर पछियारी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले में सोनपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने सोमवार को बताया कि जेल भेजे गए आरोपी सबलपुर पछियारी टोला के हरेंद्र भगत और हरिहर पासवान है।

Bihar News-स्वास्थ्य कर्मी महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र के सबलपुर पछियारी टोला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ छेड़खानी एवं मारपीट की घटना 10 दिन पूर्व हुई थी जिसमें बदमासो ने लाठी डंडे ईट से मारकर घायल कर दिया था उसके साथ बतमीजी भी किया था ।मारपीट के कारण महिला बुरी तरह से घायल हो गयी थी ।

Bihar News-स्वास्थ्य कर्मी महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलगंभीर हालत को देखते हुए सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था जहां पीड़ित के बयान के आधार पर 5 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराया गया था । अनुसंधान के क्रम में चिन्हित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।शेष बचे तीन अभियुक्त को भी चिन्हित कर लिया गया है और निकट भविष्य में इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स