Bihar News-राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 6, 13 और 14 के लोगों को भीषण गर्मी में पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
नल-जल योजना के तहत इन वार्डों में अब तक पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिससे आम जनता में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रखंड प्रमुख ललिता देवी और पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने जानकारी दी कि संबंधित वार्डों में नए बोरिंग की स्वीकृति जिला स्तर से मिल चुकी है। लेकिन पीएचइडी के सहायक अभियंता की मनमानी के कारण बोरिंग का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है।
अधिकारियों द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि शनिचर हाट चौक स्थित सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार से इन वार्डों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जलमीनार पिछले पाँच वर्षों से तैयार होने के बावजूद इन वार्डो को एक बूंद पानी नहीं दे सका है। लाखों रुपए की सरकारी राशि खर्च होने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण यह योजना अब तक निष्क्रिय है।
वार्ड संख्या 6 , 13 और 14 के निवासियों ने जिला पदाधिकारी, वैशाली से मांग की है कि पीएचइडी के सहायक अभियंता को निर्देशित किया जाए कि वे जल्द से जल्द इन वार्डों में बोरिंग की व्यवस्था करें। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय लोग सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में सहायक अभियंता मनीषा कुमारी ने कहा कि शनिचर हाट जलमीनार को बिजली से चालू करने की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही जिन वार्डों में बोरिंग नहीं है, वहां पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।