संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जन सुराज अभियान के 73वें दिन पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के लहन ढाका पंचायत में प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा नेताओं और दलों के जीतने से जनता नहीं जीतती है, 1990 से आप अपने नेताओं और दलों को जीता रहे, लेकिन आप की स्थिति फिर भी नहीं सुधर रही है। आगे प्रशांत ने कहा नेताओं और दलों को जिताने का काम तो बहुत दिन कर लिए अब जनता के साथ काम करेंगे।
जन सुराज अभियान के विचार को समझाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा इस अभियान की शुरुआत बिहार से इसलिए किए हैं ताकि जिस मिट्टी से हम जन्मे हैं उसका कर्ज़ चुका सकें।