Breaking Newsबिहार

Bihar News-इनामी अभियुक्त के साथ दो साथी को पहलेजाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
अवैध हथियार के साथ एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया जप्त

सोनपुर । सोनपुर थाना क्षेत्र के 50 हजार रुपये के ईनामी फरार चल रहे अभियुक्त के साथ 2 साथियों को पहलेजाघाट पुलिस ने चौसिया ओभर ब्रिज स्थित से गिरफ्तार कर लिया ।Bihar News-इनामी अभियुक्त के साथ दो साथी को पहलेजाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बात की जानकारी देते हुए पहलेजा घाट ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त अनु सिंह पिता केदार सिंह घर भरपुरा थाना सोनपुर के इनामी अभियुक्त के गिरफ्तार करने पर ₹50000/- की घोषित किया गया था । जहां 5 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त अनु सिंह सहित उसके दो सहयोगी चंदन कुमार पिता ललन राय घर भरपुरा दूसरा विशाल कुमार पिता गरीब शर्मा घर चौरसिया थाना सोनपुर के निवासी है । तीनो लूटपाट की योजना बना रहा था जहां अवैध हथियार के साथ पुलिस ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार करते हुए मौके पर अवैध हथियार और एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ उसे गिरफ्तार किया है।Bihar News-इनामी अभियुक्त के साथ दो साथी को पहलेजाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

ओपी प्रभारी ने यह भी बताया कि अनु सिंह के विरुद्ध सोनपुर थाना में अपराधिक इतिहास :-
1- सोनपुर थाना कांड सं0-298/19, धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । 2-सोनपुर थाना कांड सं0-379/19 धारा-413/414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
3- सोनपुर थाना कांड संख्या 774/19 धारा 392 आईपीसी
4- सोनपुर थाना कांड संख्या 817/19 धारा 394 आईपीसी
5- सोनपुर थाना कांड सं0-827/19 धारा-414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
कांड संख्या 94/24 धारा 401, 26,35 अन्य पांच कांड पूर्व से दर्ज है । पिछले 5 वर्षों से यह फरार चल रहा था। अनु सिंह सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इस छापामारी में ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार , अपर पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार सिंह ,विकेश कुमार ,रंजीत कुमार सिंह ,धुरंधर सिंह ,लाल बहादुर सिंह ,सभी पहलेजाघाट ओपी में कार्यरत हैं । तकनीकी शाखा सारण मुकेश कुमार, विकास चालक विशाल कुमार रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स