Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news 3 अप्रैल को बलथर थाना हत्या काण्ड के खिलाफ आर्यानगर में शान्ति मार्च

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संयुक्त जांच दल 31मार्च को बलथर थाना हत्या काण्ड की जांच करने आर्यानगर गांव पहुंचे ।


जांच दल में सी पी आई एम के बिहार राज्य सचिव का. ललन चौधरी , राज्य सचिवमंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह , प्रभुराज नारायण राव , रामा यादव , म. वहीद तथा सी पी आई के राज्य नेता अजय कुमार सिंह , जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति , खालिकुजामा शामिल थे ।
जांच दल आर्यानगर गांव में अनिरुद्ध यादव मृतक के घर पहुंचा । तो देखा कि 5 बच्चे उनके श्राद्ध का रश्म पूरा कर रहे हैं । हमने अनिरुद्ध यादव की मां से बात की । उनकी पत्नी से बात की । एक महिला के हाथ पर पट्टी लगा देख पूछा तो पता चला की पुलिस की4 लाठी से टूट गया है ।
औरतों ने बताया कि पुलिस गांव में घुस कर औरतों की भी पिटाई की। उनके गुप्तांगों पर मर्द पुलिस द्वारा लाठियों से मारा गया । गांव में एक भी मर्द नहीं मिला। औरतों ने बताया कि शहीद मिलिट्रिमेन की पत्नी को भी बर्बरता पूर्वक मारा गया । गांव के सभी लोगों पर पुलिस ने मुकदमा किया है । गांव की भयावह स्थिति बनी हुई है ।

Bihar news 3 अप्रैल को बलथर थाना हत्या काण्ड के खिलाफ आर्यानगर में शान्ति मार्च

माकपा और भाकपा की जांच दल टीम के सुझाव पर 3 अप्रैल को 12 बजे दिन में आर्यनगर गांव से शान्ति मार्च निकाला जाएगा । जो बलथर गांव में भी जायेगा ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स