बिहार न्युज अररिया- पलासी थाना के प्रांगण में आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति बैठक

संवाददाता : मंटू राय अररिया
अररिया- पलासी थाना के प्रांगण में आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति बैठक शांति व विधी व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सोमवार को पलासी थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी
बैठक की अध्यक्षता पलासी थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार के नेतृत्व में की गई बैठक में मुख्य रूप से मोहर्रम पर्व के दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने के दौरान शांति व सामाजिक सौहार्द कायम रखने सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी इस अवसर पर थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की साथ ही अफवाह पर ध्यान नही देने है
सामाजिक तत्वों पर नजर रखने व इसकी सूचना अविलंब पुलिस प्रशासन को देने की भी अपील की है इस क्रम में सबों ने एकमत से शांति माहौल मैं सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए मोहर्रम पर्व मनाने पर सहमति व्यक्त की मौके पर पुलिस थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ,एसआई शाहजहां खान, बीडीओ मोनालिसा प्रियादर्शनी,सीओ विवेक कुमार मिश्र विधायक प्रतिनिधि मास्टर शब्बीर अहमद पूर्व पलासी प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव,जदयू जिला महासचिव मोबीन अख्तर ,जदयू विधायक प्रतिनिधि मुर्शिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद शाह समाजसेवी टिपू मुखिया ,फिरोज आलम मुखिया, जितेंद्र मलिक मुखिया, लड्डू मुखिया प्रतिनिधि मो,हारूण रसीद, मुखिया मो,रागीब उर्फ बबलू ,मो, अफरोज आलम उर्फ राजू, श्याम लाल शाह मुखिया प्रतिनिधि मो, नजाम मुखिया मतीन आलम,मास्टर कलाम आलम आदि उपस्थित थे