Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर थाना परिषद में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर (वैशाली)राजापाकर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ।जिसमें जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं सरस्वती पूजा कर रहे विद्यार्थियों और आयोजकों ने भाग लिया।Bihar News-Peace Committee meeting organized in Rajapakar Police Station Council

बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 14 फरवरी को सरस्वती पूजा है। पूजा में किसी भी प्रकार का डीजे बजाना वर्जित है। साथ ही पंडाल बनाकर पूजा कर रहे समिति के लोगों से लाइसेंस लेने की अपील की।इसके लिए थाना में आवेदन दे देने को कहा है। साथ ही हर हाल में 15 से 16 फरवरी को सभी जगह की मूर्ति का विसर्जन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा और जुलूस में डीजे पूर्णरूप से प्रतिबंधित है।Bihar News-Peace Committee meeting organized in Rajapakar Police Station Council

लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना होगा। वह अभी धीमी आवाज में बजाना है। रात के 10:00 बजे के बाद गाना बजाना करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अंत में उन्होंने यह भी निर्देश दिया की विसर्जन के दौरान अश्लील गानों पर थिरकना ,डीजे बजाना भी सख्त प्रतिबंध है। ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तपसी प्रसाद सिंह पैक्स अध्यक्ष हीरो राय सरपंच अमरेंद्र कुमार शंकर अर्जुन सिंह त्यागी कमल राय अनिल कुमार बजरंग प्रसाद सिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं पूजा आयोजन गण उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स