Breaking Newsबिहार

Bihar News-अधिकारी के संरक्षण से पीडीएस दूकानदार (जनवितरण )दूकानदार राशन मे भ्रष्टाचार

संवाददाता राजेंद्र कुमार

वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के डिलर बाकरपुर निवासी संतलाल राय ने कार्ड धारको से बैईमानी करने का आरोप वार्ड धारक ने लगाया है।कार्ड धारको का कहना है कि 20 दिन पहले अंगुठा का निशान ले लिया करते है।कार्ड धारक का कहना है कि पहले अंगुठा नही लाएंगे तो डिलर ने राशन उपभोक्ता को धमकाते है कि तुम्हे राशन नही मिलेगा।उपभोक्ता का यह भी आरोप है डिलर पर है कि अगर जहां मुझे 60 किलो राशन है वहाँ पर मुझे 55किलो राशन मिलता है।जब डिलर से पुछता हूं।कि इतना कम क्यो राशन दिया जा रहा है।संतलाल राय डिलर ने उपभोक्ता को कहता है कि मुझे भी सरकार से कम राशन दिया जाता है।

Bihar News-अधिकारी के संरक्षण से पीडीएस दूकानदार (जनवितरण )दूकानदार राशन मे भ्रष्टाचारडिलर ने फिर उपभोक्ता को क्या कहता है?कि हमे भी उपर पैसा देना पड़ता है।इसलिए मुझे भी मजबूरी मे सब को राशन कम देना पड़ता है।मेरा सवाल सिधा सा है।डिलर अधिकारी पर क्यों आरोप लगाते।क्या यह आरोप सही है या बेबुनियाद है।जब मे राजापाकर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से सवाल पूछा कि डिलर का आरोप है कि मुझे हर महीना अधिकारी को 50 रूपये क्विटल के हिसाब से कमीशन देना पड़ता है।कहाँ से दूंगा।तो यह बड़ा सवाल है कि डिलर अधिकारी पर आरोप लगाना लगाना कही न कही संदिग्ध के घेरे मे है।बाकरपुर निवासी सुबोध शर्मा ने संतलाल राय डिलर पर आरोप लगाया है कि हर महीना मे तीन किलो चार किलो राशन कम दिया करते है।और सभी उपभोक्ता को इसी तर दिया करते है।स्थानीय लोगो का यह भी आरोप है कि कोई भी अधिकारी जनता से पुछते नही है कि राशन कम मिलता है या ठिक मिलता है ।सिधे डिलर के यहा जाते है लेकिन जनता के बीच नही जाते है।जनता का भी आरोप है कि सभी के मिलीभगत से डिलर ऐसा भ्रष्टाचार कर रहा है।

Bihar News-अधिकारी के संरक्षण से पीडीएस दूकानदार (जनवितरण )दूकानदार राशन मे भ्रष्टाचारडिलर के मकान से पता चलता है कि डिलर सचमुच मे भ्रष्टाचार मे लिप्त है।जबकि सरकार का नियम है कि पीडीएस दूकान 8 बजे से चार बजे तक खोलकर बैठना है ताकि कोई उपभोक्ता वापस नही जाएं।लेकिन संतलाल राय डिलर 12बजे पीडीएस का दूकान खोलते है।ताकि कोई अधिकारी न पहुंच जाए।इसके डर से 12 बजे दूकान खोलते है।मै अधिकारी गण से कहना चाहुगा कि ऐसे भ्रष्ट डिलरो पर नकेल कसा जाए ताकि उपभोक्ता को सही राशन मुहैया हो सके

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स