Bihar News-पातेपुर विधायक ने पातेपुर प्रखंड के मंडीडीह पंचायत कर सलेमपुर सलखननी गांव में दो प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/पातेपुर–पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने सालेम पुर सलखननी में सुरेश राम के घर से होते हुये महुआ प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह पैक्ष अध्यक्ष महेश सिंह.पूर्व मुखिया मनोज चौधरी,संवेदक मुन्ना सिंह,पूर्वमैनेजर संजय सिंह,राम सहाय शर्मा,सुबोध सिंह,लोजपा नेता अरविंद सिंह,जिलाउपाध्यक्ष पहलाद सिंह,अमरेश राय,नरेश राय,चुचु मिश्रा,अमरेश पासवान,कैलाश पासवान दयानंद सिंह,शत्रुध्न सिंह,अरबिंद सिंह मिस्त्री,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते कहा कि पातेपुर के सलखननी गांव महुआ के सीमा पर है जिसके कारण उपेक्षित है किंतु इस गांव में जो भी सड़क है उसके बनाने के लिये कटिबद्ध हूँ.आप लोग हमें सहयोग करे और समस्या का समाधान करुगा.वही विधायक ने मुन्ना सिंह को धन्यवाद दिया कि इन्होनें हमे समस्या से अवगत कराया.मुन्ना सिंह ने विधायक के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया.