Breaking Newsबिहारवैशाली
Bihar news : भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पातेपुर के विधायक लखिन्द्र पासवान के पिता के श्राद्ध मे भाग लिए।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: आज भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस महुआ लोजपा नेता छोटेलाल गुप्ता एवं पातेपुर के विधायक लखेन्द्र पासवान के पिता के श्राद्ध कर्म मे जाने के क्रम मे बेलकुंडा चौक एवं रानीपोखर चौक पर लोजपा कार्यकर्ता द्बारा भव्य स्वागत किया गया।स्वागत करने वाला शिवनाथ पासवान प्रदेश संगठन सचिव, वरीय नेता कामेश्वर प्रसाद सिह,प्रदेश सचिव सुनील सिह,अजय मालाकार संगठन सचिव, देवीलाल पासवान, गौरी शंकर पासवान, मनोज पासवान, मुके पासवान, सत्यनारायण शर्मा, गणेश पासवान, सोहन पासवान, नागेन्द्र सिह,इन्द्रभूषण ठाकुर, नितेश सिह,आदित्य राज,अंशु कुमार पंडीत,सैफ आलम,मौजीत पासवान, शुशील पासवान, विनोद पासवान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।