Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संपूर्ण राज ड्योढी परिसर को बेतिया राज कालीन के ऐतिहासिक लुक में विकसित करना हमारी महत्वाकांक्षी योजना:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि ऐतिहासिक राज ड्योढी के मीनार पर बेतिया राज के जमाने में लगी और दशकों से खराब घंटा युक्त घड़ियों की जगह नई और अत्याधुनिक घंटा युक्त घड़ियां लगेगीं। इनके साथ ही गुंबज के सामने अत्याधुनिक और विशाल एलईडी स्क्रीन के साथ “आई लव बेतिया” वाला आकर्षक होर्डिंग स्थापित करने की करीब 15 लाख की योजना का शिलान्यास आज हमारे द्वारा कर के एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि देश के पर्यटन मानचित्र पर बेतिया राज की सांस्कृतिक और दुर्लभ वास्तु कलाओं को आकर्षक धरोहर के स्वरूप में विकसित करना मेरे सार्वजनिक जीवन का संकल्प है।

Bihar News Our ambitious plan is to develop the entire Raj Deodhi complex in the historical look of Bettiah Raj period: Garimaबेतिया राज कालीन लुक में इस ऐतिहासिक राज ड्योढी परिसर को विकसित करना उनकी महत्वाकांक्षी योजना है। जो मेरे महापौर के इस कार्यकाल में ही पूरी हो जायेगी। ताकि बेतिया के इस ऐतिहासिक धरोहर राज ड्योढी परिसर को उसके ऐतिहासिक लुक में लोग देख सकें। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए राज ड्योढी परिसर में स्थापित फांसी का कुंआ,राज ड्योढी के ठीक सामने स्थापित दो तोप के साथ एक रमणीक पार्क के रूप में विकसित करना शामिल है। इसके साथ ही रंगीन फव्वारों के साथ बेतिया के महाराजा हरेंद्र किशोर और महारानी जानकी कुंवर की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने की योजना भी नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत है। इसके अतिरिक्त राज ड्योढी परिसर में पूर्व से स्थापित देश के महापुरुषों की प्रतिमा स्थल का भी नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।।महापौर ने बताया कि इस ऐतिहासिक धरोहर का पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक और रमणीक बनवाने की मेरे सार्वजनिक जीवन की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इस कार्य की शुरुआत आज कर दी गई है। समारोह में शामिल बेतिया राज के प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि आज नगर निगम की महापौर द्वारा इस योजना का शिलान्यास होना मेरे कार्यकाल की भी एक सुखद शुरुआत है।

Bihar News Our ambitious plan is to develop the entire Raj Deodhi complex in the historical look of Bettiah Raj period: Garima

मौके पर स्थानीय पार्षद रोहित सिकारिया, मनोज कुमार, बेतिया राज पुरोहित परिवार के प्रमोद व्यास, नवेन्दु चतुर्वेदी, प्रेम सोमानी, संजय जैन, अरुण जोशी, सोनू अग्रवाल, आदित्य मित्तल, कनीय अभियंता सुजय सुमन आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स