Bihar News: किसानों के लिए लाए ग्ए काले कानून और बिहार पुलिस के न्ए कानून के विरोध मे विपक्षी पार्टियों का बिहार बंद

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर स्टेशन बाजार-किसानों के लिए लाए ग्ए काले कानून और बिहार पुलिस के न्ए कानून के विरोध मे विपक्षी पार्टियों का आज 26/03/2021मार्च को बिहार बंद है।बिदुपुर स्टेशन, चकसिकंदर बाजार, सभी जगह के चौराहे पर जाप,राजद और माले के द्बारा प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पार्टियों ने सरकार से दोनो कानून को वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित रहा।26मार्च को तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया था।
इसका असर क्ई जगह मिला जुला असर देखने को मिला।बता दे कि तेजस्वी यादव ने सदन मे बदतिमीजी और विधायकों की मारपीट से आहत होकर उन्होंने बिहार बंद का एलान किया था,वही राजद के कार्यकर्ता ने बिदुपुर स्टेशन के राधारमण चौक पर बैठकर प्रदर्शन किया।वही हाजीपुर जंदाहा के आवागमन को बाधित किया गया।सुबह से ही राजद के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।और साथ ही रोड को भी जाम कर रहे है।राजद के कार्यकर्ता एल आई सी एजेंट भूतपूर्व मुखियां एवं अन्य कार्यकर्ता भी रोड को बाधित किया।राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार अत्याचार कर रहे है और केन्द्र मे मोदी, बेरोजगारी महंगाई बढा दी है।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हमने ये सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।आप को बता दे कि जगह जगह टायर जलाए जा रहै है और ब़ास के बल्ली से घेरकर रोड जाम किया गया।राजद कार्यकर्ता ने नीतीश कुमार के शव बनाकर उस जगह पर हवन कर रहे है और नीतीश कुमार के शव का चिता बनाए हूए है।राजद कार्यकर्ता चंदेश्वर साह भूतपूर्व मुखियां सह एल आई,सी ऐजेंट का कहना है कि शाम दो बजे दिन मे नीतीश कुमार के शव को दाहस्कार किया जाएगां।