Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News एक ट्रेलर बालू जप्त, चालक गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

21 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार अवैध खनन / परिवहन के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान के क्रम में शिकारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चक्की पकड़ी गॉव के पास पंडई नदी से सफेद बालू (शील्ट) अवैध तरीक़े से खनन कर ट्रैक्टर टाली पर लोड कर परिवहन करते चालक सहित शिकारपुर पुलिस द्वारा पकड़ कर जप्त किया गया है।

Bihar News One trailer of sand seized, driver arrested

इस संबंध में शिकारपुर थाना काण्ड सं 738/24 दिनांक 21.10.24 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।Bihar News One trailer of sand seized, driver arrested

गिरफ़्तारी
1.अशोक कुमार चौरसिया पिता राम अति भगत सा.चक्की पकड़ी थाना शिकारपुर।

बरामदगी
1.ट्रैक्टर एक टेलर पर उजला बालू लदा हुआ।

 

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स