Breaking Newsबिहार

Bihar News-बीएमडी कॉलेज दयालपुर के सभागार में इमोशनल इंटेलिजेंस विषय एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /दयालपुर । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर मनिकेश कुमार वैशाली महाविद्यालय हाजीपुर के मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सबसे पहले प्रोफेसर श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस किसी भी क्षेत्र में हो सकता है. यह मन की क्रिया है. व्यवहार को चलाने के लिए मन केंद्र बिंदु में है।

Bihar News-One day seminar on Emotional Intelligence was organized in the auditorium of BMD College, Dayalpur. प्रोफेसर मनिकेश कुमार ने कहा हमें अपनी भावनाओं को संभाल कर बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए. जब हम क्रोधित होते हैं तो हम भावनाओं में बहकर गलत निर्णय लेते हैं. कोई हमें भावनाओं में बहाकर कई गलत कार्य करवा लिए जाते हैं. भावनाओं में बहकर हम गलत कार्य कर बैठते हैं. इसलिए हमें अपनी भावनाओं को समझते हुए बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए।

Bihar News-One day seminar on Emotional Intelligence was organized in the auditorium of BMD College, Dayalpur. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर रवि रंजन कुमार ने किया. मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्रा, प्रोफेसर, गणमान लोग उपस्थित हुए. छात्रों में सचिन, आशीष, सुमित, सूरज, प्रगति, खुशी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। प्रोफेसर कमलेश कुमार द्वारा समापन भाषण दिया गया.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स