Breaking Newsबिहार
Bihar News:-बरांटी पंचायत परिसर मे आज रामनवमी के अवसर पर बजरंगबली मंदिर मे पुजा पाठ और भंडारा का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बरांटी पंचायत
आज बरा़टी पंचायत परिसर मे बजरंगबली के मंदिर मे रामनवमी के अवसर पर पुजा पाठ और भंडारा का आयोजन किया गया,इस भंडारा के आयोजक हरेन्द्र सिह,बैधनाथ साह एवं ललन ठाकुर के द्वारा भंडारा किया गया था।इस भंडारा मे गांव के सभी बच्चे एवं अविभावक भी आकर इस भंडारा मे भाग लिए,भंडारा मे स्वादिष्ट खीर पुरी और सब्जी खाए।यह भंडारा हर साल किया जाता है।
इस मंदिर का निर्माण बरांटी गांव एवं अन्य गांवो के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया गया था।बजरंगबली मुर्ति का स्थापना कर 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ मे मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था,तब से इस बजरंगबली मंदिर मे पुजा पाठ का आयोजन अच्छे मुहुर्त देखकर किया जाता है।इस भडारा मे काफी लोग खाना खाएं है।
इस पावन अवसर पर पूरे गांव मे भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।