Bihar News प्रधानमंत्री के कार्यकाल का 9 वर्ष पूरा होने के अवसर पर भाजपा चलाएगी जिले में सघन जागरूकता अभियान……….. डॉक्टर संजय जयसवाल

संवाददाता मोहन सिँह बेतिया
भाजपा जिले में 1 से लेकर 30 जून तक प्रधानमंत्री की जनहित योजनाओं पर जागरूकता लाने हेतु एक सघन अभियान चलाएगी इस दौरान प्रधानमंत्री के जनहित की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा और ए भी समीक्षा की जाएगी
अब तक इस योजना से कितने लोग लाभान्वित हुए हैं जो नहीं हुए हैं उनको उन योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रयास किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रत्येक परिवार को शौचालय, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं जन-जन को अवगत कराया जाएगा गाली देते हुए पश्चिमी चंपारण के भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर चलाया जा रहा है वही सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि 4 जून को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलपुर पहुंचेंगे और वहां से वे बेतिया आएंगे जहां नगर में एक साइकिल रैली में भाग लेंगे उसके बाद नगर भवन में एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे