संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जिले के राजापाकर थाना के बराँटी ओपी थाना पर 73वे गणतंत्र दिवस पर बड़े धुमधाम से ध्वजारोहण किया गया।

बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन, एवं एएसआई मुनेश्वर कुमार सिह, लालबाबु राय एएसआई, प्रीति कुमारी एएसआई,नरसिग राम एएसआई एवं पुलिस जवान डीए पी के जवान प्रमोद कुमार, मुहम्मद असगर,राजेश कुमार, रमेश कुमार,वलेश्वेर राम,शिवशंकर राम चौकीदार सभी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह मे तिरंगे का शानदार ध्वजारोहण करके देश के वीर सपूतों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन संघर्ष के संबंध मे विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत मौके पर उपस्थित।

छोटे छोटे बच्चों, एवं सम्मानित नागरिकों व प्रतिनिधि गण उपस्थित थे:-भूतपूर्व मुखियां प्रदुमन तिवारी, सरपंच मीलन राय,अनधरबाड़ा पंचायत के मुखियां इस कार्यक्रम अनुपस्थित रहे।एवं ग्रामीण लोग भी मौजूद थे।बराँटी ओपी अध्यक्ष ने खुद विधिवत जल-जलपान करवाकर आज के कार्यक्रम का समापन किया।सैकड़ों से अधिक की संख्या मे लोग मौजूद रहे।आज के इस कार्यक्रम की आम जनमानस के लोग सराहना करते हूए नजर आ रहे है।