Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी अभियान पर वैशाली जिला के विभिन्न चौक चट्टियोंपर आजादी मार्च निकालेगे

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक संगठनों के नेता गन झंडोत्तोलन के बाद आज़ादी मार्च निकालकर लोकतंत्र संविधान की रक्षा करने एवं संविधान की उद्देशिका का सामूहिक रूप से शपथ लेंगे Bihar News-संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी अभियान पर वैशाली जिला के विभिन्न चौक चट्टियोंपर आजादी मार्च निकालेगे

इस बात की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन के नेता ललित कुमार घोष, बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड के नेता हरिंदर पासवान, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर सभा के नेता त्रिभुवन राय, बिहार राज्य किसान सभा केदार भवन के नेता बिंदेश्वर राय ने संयुक्त रूप से बताया, नेताओं ने कहा कि आज देश की आजादी, लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, विरोध के हर आवाज को भाजपा की केंद्र सरकार कुचल रही है, सीबीआई और ईडीका इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है।

Bihar News-संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी अभियान पर वैशाली जिला के विभिन्न चौक चट्टियोंपर आजादी मार्च निकालेगे

चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से मुख्य न्यायाधीश को हटाकर सरकार ने अपने द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव आयुक्त के देखरेख में चुनाव कराने का विधेयक लाया है, जिस चुनाव आयुक्त को भारत सरकार नियुक्त करेगी वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कैसे करा सकती है, दिल्ली के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को विधेयक लाकर बदल दिया गया, भूमि अधिग्रहण कानून के किसान पक्षीय प्रावधान को बदल दिया गया, महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए तरह-तरह के तिकरम किए गए और अंततः उन्हें जेल जाने से बचा लिया गया, यह सरकार न्यायपालिका पर भी अपना शिकंजा मजबूत कर रही है, खुलेआम सांप्रदायिक उन्माद उत्पात भड़काने, जातीय हिंसा फैलाने का काम सरकारी संरक्षण में किया जा रहा है, इसलिए देश की जनता को देश की आजादी, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का, संविधान की उद्देशिका का फिर से शपथ लेने की जरूरत है, इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्तकिसान मोर्चा में देशव्यापी आज़ादी मार्च का आह्वान किया है, जिसे वैशाली जिला में मजबूती से लागू किया जाएगा,

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स