Bihar News-भाकपा माले के आह्वानपर विगत 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर के जयंती शताब्दी से शुरू पदयात्रा आज 30 जनवरी 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस समाप्त हो गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । हाजीपुर शहर के अनवरपुर चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करके ,सभा के बाद धन बचाओलोकतंत्र बचाओ,मार्च में बदल गया, जो मार्च गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत, डॉ प्रेमा देवी, सुमन कुमार,रामपारस भारती, पवन कुमार सिंह, मजिंदर शाह, गोपाल पासवान, चंदा देवी, हरिंदर राम, रामनिवास प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव, शिव चंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार पासवान, नंदलाल राय, अरविंद ठाकुर, हरि नारायण सिंह, विश्वनाथ शाह, बीना देवी, आदि नेताओं ने किया, सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे आरएसएस के लोग आज देश की सत्ता पर काबिल हो गए हैं और अकूत कुर्बानियों से हासिल आजाद भारत के संविधान को बदलने लोकतंत्र को समाप्त करने का काम शुरू कर दिए हैं, जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जिंदगी में राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के दौरान अंग्रेजों की दलाली करने और माफी मांगने वाले, आजाद भारत में भी समाजवाद, समता, बराबरी, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय, और धर्मनिरपेक्षता के संघर्ष करने वाले कर्पूरी ठाकुर को परेशान करने का काम किया, मुख्यमंत्री बनने के बाद जब इन्होंने बिहार में आरक्षण लागू करने का प्रस्ताव पास करवाया तो उनकी सरकार गिरा दी तरह-तरह की भद्दी भददीगालियां दी, दलितों पिछड़ों के जागरण के बाद आज उन्हें भारत देश रत्न देने के लिए मजबूर हुए, ठीक उसी तरह राष्ट्रपिता के हत्यारे राष्ट्रपिता के स्मारक पर भी माल्यार्पण करने को मजबूर हो रहे हैं, संविधान को खत्म करने वाले ये आरएसएस भाजपाई डॉ अंबेडकर को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, इन महापुरुषों के हम सभी बारिशों को इस बात को अच्छी तरह समझना है और उन सबों के संघर्ष के विरासत को आगे बढ़ने का संकल्प लेना है, संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा आज जरूर समाप्त हो रही है लेकिन इस लड़ाई को आगे भी जारी रखना है ।
नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 16 फरवरी को आहूत भारत बंद को सक्रिय समर्थन देने का ऐलान किया, वही पातेपुर नगर में प्रखंड सचिव उमेश राय जिला कमेटी सदस्य हरि कुमार राय, मोहम्मद आसिफ इकबाल, लाल बाबू मंडल, रामवृक्ष राय, गोपी माझी, राम प्रसिद्ध राय, शंकर महतो, आदि नेताओं के नेतृत्व में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाने के बाद सभा आयोजित की गई, जिले के लालगंज, राजापाकर, जंदाहा, बिदुपुर सहित अन्य प्रखंडों में भी महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाने के बाद भाकपा माले नेताओं ने संविधान, लोकतंत्र बचाने, और आजादी आंदोलन के महापुरुषों के संघर्ष के विरासत को आगे बढ़ने का संकल्प लिया,