Breaking Newsबिहार

Bihar News-7 अक्टूबर को वामपंथी दलों के कार्यकर्ता हाजीपुर शहर सहित जिले के अन्य अनुमंडल में निकलेंगे फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

संवाददाता -राजेन्द्रकुमार

वैशाली /हाजीपुर।
वामपंथी दलों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी फिलिस्तीन एकजुटता मार्च के दौरान हाजीपुर शहर और जिले के अन्य अनुमंडल में भी फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकालने का फैसला लिया गया।

Bihar News-7 अक्टूबर को वामपंथी दलों के कार्यकर्ता हाजीपुर शहर सहित जिले के अन्य अनुमंडल में निकलेंगे फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

शहर के व्यापार मंडल परिसर में भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में वैशाली जिले के बाम पंथी दलों की बैठक हुई। बैठक में सीपीआई कार्यकारी जिला सचिव अशोक ठाकुर, सीपीएम नेता दीनबंधु प्रसाद, एस यू सी आई नेता राजेश रौशन, भाकपा माले टीएनडी के नेता त्रिभुवन राय शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि 7 अक्टूबर 2024 को इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले का 1 वर्ष पूरा हो जाएगा। इस 1 वर्ष के दौरान इजराइल ने 1,86000 फिलिस्तीनी महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की निर्ममता पूर्वक जनसंहार करने का काम किया। इजरायल संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया के देशों के युद्ध विराम के अपील को खारिज करती है और अमेरिका के इशारे पर पूरे अरब क्षेत्र में नित्य हमले कर रही है। फिलिस्तीन एक संप्रभुता संपन्न राष्ट्र है, जिसकी मान्यता हमारा देश लगातार देते रहा है। परंतु मोदी जी अमेरिकी दबाव में ढुलमुल नीति अख्तियार करते हैं।

Bihar News-7 अक्टूबर को वामपंथी दलों के कार्यकर्ता हाजीपुर शहर सहित जिले के अन्य अनुमंडल में निकलेंगे फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

देश के प्रधानमंत्री को दृढ़ता के साथ फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा होना चाहिए और इजरायल के साथ सभी तरह के संबंधों को विच्छेद कर देना चाहिए। दुनिया के सभी देशों की न्याय प्रिय जनता अपने-अपने देश के सरकारों के खिलाफ इसके लिए आवाज उठा रहे हैं। देश के हम सभी वामपंथी दल फिलिस्तीन के साथ अपनी एकता प्रदर्शित करते हैं, और इजराइल से फौरन युद्ध को रोकने की मांग करते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स