Breaking Newsबिहार

Bihar News-थाना क्षेत्र के पचई जगदीश वार्ड नंबर 6 में सोमवार की  रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक मुर्गी फार्म में आग लगा दिया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

राजापाकर /वैशाली

देखते ही देखते पूरा मुर्गी फार्म जलकर स्वाहा हो गया. मुर्गी फार्म के संचालक अविनाश कुमार राय ने बताया कि मुर्गी फार्म में पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर राजापाकर थाने में आवेदन भी दिया गया. लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।

Bihar News - On Monday night, some anti-social elements set fire to a poultry farm in Pachai Jagdish, Ward Number 6, in the police station area.

इसी रंजिश में  सोमवार के  रात असामाजिक तत्वों ने फिर से घटना को अंजाम देते हुए मेरे मुर्गी फार्म में आग लगा दिया. जब तक लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक पूरा फॉर्म जल कर राख हो गया. साथ ही मुर्गी फार्म में रखें लगभग तीन हजार पांच सौ मुर्गी भी जल कर मर गई. लाखो रू0 के नुकसान का अनुमान है  .जिसको लेकर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए राजापाकर थाने में आवेदन दिया गया है. जिससे उक्त नामित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।Bihar News - On Monday night, some anti-social elements set fire to a poultry farm in Pachai Jagdish, Ward Number 6, in the police station area.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स