Breaking Newsबिहार

Bihar News: हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग एन्एच322पर बिशनपुर मे बालु लदे ट्रक पलटने से एक व्यक्ति के दबकर मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां हाजीपुर जंदाहा एन्एच 322मार्ग मे जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर हाँट के समीप एक बालु लदा ट्रक को पलटने से एक स्थानीय व्यक्ति की दब जाने से मौत हो गई।घटना मंगलवार की रात8:00बजे की बताई जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि हाजीपुर से जंदाहा की ओर आ रही एक बालु लदा ट्रक एन्एच322मार्ग के बिशनपुर हाँट के समीप खराब हो गई थी।बताया जाता है कि उक्त बालु लदा ट्रक चालक एवं खलासी द्बारा जक पर खारा कर ठीक किया जा रहा था।उसी दौरान उसी दौरान हाजीपुर से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन पिक अप वाहन द्बारा ट्रक मे धक्का लग जाने के कारण जक पर खरा ट्रक पलट गई।जिससे उसके समीप बैठे स्थानीय शकल पासवान ट्रक मे लदा बालु से दब ग्ए।जिससे उनकी मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही आसपास मे सनसनी और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।लोग इस बात से आशंकित थे कि ट्रक पर लदा बालु एवं के नीचे क्ई लोग दबे हूए है।जिसको लेकर काफी मशक्कत से स्थानीय लोगो द्बारा खोजबीन जारी किया गया।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स