संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
भुवनेश्वर चौक, एतवार हाट, शनिचर हाट, पुरानी बाजार, हाई स्कूल मैदान, भलुई हाट सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
श्रद्धालुओं की भीड़ भक्तिमय माहौल में विसर्जन जुलूस में शामिल रही। विदाई गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा क्षेत्र भावविभोर हो उठा।
विसर्जन के लिए प्रतिमाओं को नजदीकी जलाशयों तक ले जाया गया, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय और मुस्तैद रहा। मां की विदाई के साथ प्रखंड में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।