Breaking Newsबिहार

Bihar News–दिनांक6अप्रैल 2023 क़ो हाजीपुर के बागमली में पंच-संरपंच संघ की बैठक बुलाई गई

संवाददाता—राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जिला कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ज़ी के अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की विशेष बैठक बुलाई गईBihar News--दिनांक6अप्रैल 2023 क़ो हाजीपुर के बागमली में पंच-संरपंच संघ की बैठक बुलाई गई

इस बैठक में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पासवान,प्रदेश संरक्षक विशेश्वर प्रसाद यादव ,प्रदेश महासचिव बिनोद सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश रंजन मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए उक्त बैठक में वैशाली प्रखंड के मतै या ग्राम कचहरी के सरपंच भुनेश्वर चौधरी तथा उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमला पर निंदा किए साथ ही साथ श्री चौधरी पर से झूठा मुकदमा वापस लेने तथा संरपंच श्री चौधरी क़ो जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने ,हमलावर क़ो अविलंब गिरफ्तार करने की माँग पुलिस अधीक्षक वैशाली से किया गया संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पासवान ने सरकार से माँग किये की पूरे प्रदेश के लगातार निर्वाचित पंच और संरपंच पर जानलेवा हमला हो रहा है जिसमें लगभग दर्जनों पंच और संरपंच का हत्या हो चुका है और शासन और सरकार मौन है इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह संरपंच मनुआ कृष्ण बिहारी यादव जिला महासचिव ब्रह्मदेव भगत,वैशाली प्रखंड अध्यक्ष राधा देवी ,सरिता कुमारी संरपंच सहित अन्य संघ के नेता ने रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से संरपंच क़ो सुरक्षा ,हमलावरों क़ो गिरफ्तारी करने की माँग किये अगर दो दिनों में स्थानीय प्रशासन करवाई नहीं किया तो बाध्य होकर संघ जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होगा !Bihar News--दिनांक6अप्रैल 2023 क़ो हाजीपुर के बागमली में पंच-संरपंच संघ की बैठक बुलाई गई

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स