Bihar news: नीतीश कुमार, मोदीजी के विकास की खुली पोल वैशाली जिला के बिदुपुर स्टेशन स्थित बराँटी गांव मे मुर्गा फार्म मे खाना बनाकर खाने व रात मे गुजर करने को मजबूर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना क्षेत्र के बराँटी ओपी अतर्गत बराँटी गांव के वार्ड संख्या4मे नही मिला सरकारी योजनाओं का लाभ।नीतीश कुमार, मोदी जी के विकास की खुली पोल।बिहार प्रदेश के राजापाकर थाना क्षेत्र के बराँटी ओपी अतर्गत बराँटी गांव के वार्ड संख्या मे एक ऐसा परिवार है जोकि अभी तक किसी भी योजना का लाभ उसे नही मिला है।
मुखिया द्बारा आज तक प्रधानमंत्री आवास तक नही मिला है।प्रधानमंत्री जी कहते है कि सब का साथ सब का विकास लेकिन सब का विकास नही हो रहा है सिर्फ पैसे वाले लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।गरीब को कहां मिल रहा है।वैशाली जिला मे एक पंचायत है अनधरबाडा पंचायत उस पंचायत मे जिसको पक्का का मकान है उसी को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है।जो मुर्गा फार्म मे अपने परिवार, बच्चे के साथ जीवन वसर कर रहा है उसे आवास नही मिला है।बिहार मे डबल इंजन की सरकार है फिर भी बिहार मे भ्रष्टाचार, बैक लूट,हत्या, औफसर साही चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
पंचायत के मुखिया सिर्फ कागज पर विकास दिखाया है।पंचायतो मे इतना भ्रष्टाचार हो रहा है कि कोई भी सरकार इसे जांच कराना नही चाहता है ।इसलिए कि बिहार सरकार का भ्रष्टाचार का पोल कही खुल न जाएं।बरसात के दिनो मे खपरापोस मकान मे पानी टपकती रहती है उसी मे रहकर किसी तरह रात को गुजर बसर लोग करते है।इस परिवार मे लगभग 10परिवार का रहना होता है छोटे छोटे बच्चे भी है।आखिर इस परिवार का ऐसा क्या कसूर है कि इसे सरकारी योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास क्यों नही दिया गया है।हालांकि अब परिवार मजबूरन बरसात के दिनो मे मुर्गा फार्म मे खाना बनाकर अपने परिवार और बच्चों को खाना खिला रहा है।वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण मुर्गा फार्म मे पानी घुस जाने से सारा परिवार बैठकर सरकार को कोसती रहती है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवाज दिलाने मे पूरी तरीकें से विफल साबित हो रहा है।जबकि यह ऐसा परिवार है कि आप अपनी टीवी स्कीन पर देख सकते है कि यह परिवार मुर्गा फार्म मे खाना बनाकर खाता है।लेकिन परिवार की ओर ना तो गांव के प्रधान और न सरकारी मशीनरी का कोई ध्यान है।आखिर इस परिवार का ऐसा क्या कसूर है कि इसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नही दिया जा रहा है।अब देखना होगा कि खबर चलने के बाद कब तक इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा।