संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के अंंधरबाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या8मे सात निश्चय योजना के अतर्गत नली गली का का निर्माण वार्ड सदस्य राकेश कुमार सिह द्बारा नाला का निर्माण घठिया किस्म का किया जा रहा है।सरकार के नियमानुसार नही किया जा रहा है।तीन नंबर इट,उजला बालु,घठिया किस्म का सिमेन्ट यानि उस नाले का भविष्य अच्छा नही होगा।जबकि सरकार के द्बारा अच्छे नाले बनाने का आदेश है परन्तु ऐसा वार्ड सदस्य नही करा रहा है।तीन नंबर के इट से नाले का निर्माण कार्य हो रहा है पुरा मात्रा मे सिमेंट भी नही दिया जा रहा है।जोकि आगे चलकर टिकाउ नही होगा।जबकि नीचे 6इंच गिट्टी सिमेंट देकर ढलाई करना है।उसके जगह पर घठिया बालु सिमेन्ट से 1इंच से ढलाई किया गया है।सिमेंट का मात्रा भी नग्णय है।
नाला का फोटो संलग्न