Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान में नगर निगम के 46 वार्ड के लोगों ने बनाया रिकार्ड:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

“मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान को नगर निगम के सभी 46 वार्डों में हजारों परिवार के द्वारा अपनाना हम सबके लिए बेहद सुखद रहा है। उक्त बातें नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे गुरुवार की बड़ा रमना मैदान के भोला एमपी चौक गेट पर आयोजित थ्री आर योजना के तहत आयोजित शाम “दान, कल्याण, समाधान” मेला का उद्घाटन करने के बाद बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘थ्री-आर’ स्कीम के तहत यह अनूठा मेला संचालित है। थ्री आर का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि थ्री आर का अभिप्राय रिड्यूस अर्थात कम उपयोग, रिसाइकल अर्थात पुन: चक्रण अथवा उपयोग और री-यूज यानी आपके लिए खराब व अनुपयोगी वस्तु को पुन: उपयोग के लायक तैयार करना। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र के 46 वार्डों में चलाए गए अभियान कर तहत कुल 18 क्विंटल 56 किलोग्राम पुराने रेडीमेड कपड़े, चार क्विंटल 60 किलोग्राम किताब, करीब सवा क्विटल प्लास्टिक के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में अनुपयोगी लोहा, खिलौने,अन्यान्य अनुपयोगी घरेलू सामान नगर निगम के नागरिकों के द्वारा दान स्वरूप सौंपा गया है। दान में मिले उपरोक्त सामानों की आज प्रदर्शनी मेले का हम शुभारंभ कर रहे हैं। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि इस प्रावधान का उपयोग करने पर हम पर्यावरण में बढ़ रहे ठोस अपशिष्ट के रूप में बढ़ते सांस्थानिक और घरेलू कचरे को कम कर सकते हैं। इनसे हो रहे पर्यावरण को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

Bihar News मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान में नगर निगम के 46 वार्ड के लोगों ने बनाया रिकार्ड:गरिमा
महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा अपने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कपड़ा, बर्तन, खिलौने, एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट दान देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर उपमेयर एवं कई वार्ड पार्षदगण मौजूद रहे।

 

*पांच जून को होगा दान कल्याण समाधान महोत्सव का समापन*Bihar News मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान में नगर निगम के 46 वार्ड के लोगों ने बनाया रिकार्ड:गरिमा

नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि दान कल्याण समाधान महोत्सव उत्सव अगले पांच दिनों तक चलेगा।जिसमें पहले दो दिनों तक रमना मैदान में और उसके अगले तीन दिनों तक नगर निगम कार्यालय में एक केंद्र रहेगा जहां से जरूरतमंद अपनी वस्तुओं को अपनी इच्छा अनुसार ले जा सकेंगे। नगर आयुक्त श्री कुमार ने मेले का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जितने भी कपड़े खिलौने जूते और भी कई तरह के अनुपयोगी वस्तु जो बेतिया नगर वासियों ने हमें दान में दिया है, उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए यह पहली गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स