Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम बेतिया में लगने वाले ई-रिक्शा, टेंपू टैक्स का बोर्ड,सभी चौक चौराहा पर लगाने की गारंटी करो – लड्डू कुमार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

ई-रिक्शा ऑटो चालक संघ बेतिया की ओर से नगर भवन से एक प्रदर्शन शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा।

Bihar News Municipal Corporation of Bettiah should guarantee to install e-rickshaw and tempo tax boards at all squares and intersections - Laddu Kumarसमाहरणालय गेट के पास प्रदर्शन एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन सेन्टर ऑफ इंडिया (टीशू) के जिला प्रभारी कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि बेतिया नगर निगम के द्वारा अलग-अलग चौराहों पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से मनमानी टैक्स रसीद काटकर चालकों के साथ घोर अन्याय, नगर निगम के द्वारा चयनित कर्मचारी टैक्स लेने वालों की आईडी कार्ड बनवाने, बेतिया रेलवे स्टेशन और राज देवड़ी बेतिया में ई-रिक्शा द्वारा हो रही अवैध वसूली को लेकर जिला प्रशासन की सुस्ती पर नाराजगी व्यक्त किया। ट्रेड यूनियन के नेता कॉमरेड रवीन्द्र रवि ने कहा की बेतिया नगर निगम क्षेत्र के सभी सड़कें व्यापक स्तर पर टूटी फूटी है, जिस कारण ई- रिक्शा बराबर पलट जाता है और ड्राइवर से लेकर यात्री तक चोटिल हो जाते हैं। ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान और सचिव लड्डू कुमार ने कहा की ई रिक्शा ऑटो चालकों के साथ अक्सरहां चौक-चौराहे पर ट्राफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले दुर्व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त कियें। संघ का उपाध्यक्ष युसूफ अंसारी और हरिशंकर प्रसाद ने कहा की ई- रिक्शा आटो चालको को अलग से ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण चालकों को माफियाओं द्वारा शोषण का शिकार हो जाना पड़ता है।

Bihar News Municipal Corporation of Bettiah should guarantee to install e-rickshaw and tempo tax boards at all squares and intersections - Laddu Kumar

सभा को ट्रेड यूनियन ऑफ सेंटर (टीशू) के जिला नेता भरत शर्मा, आफताब आलम,मेराज शेख, मीठू कुमार, विनिश कुमार आदि नेतागणों ने भी संबोधित किया। रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ सुरेंद्र पासवान, हरिशंकर प्रसाद, भरत शर्मा, आफताब आलम, मेराज शेख,मिठू कुमार द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी महोदय को सौपा गया। मौके पर आर्यन कुमार, गोलू कुमार, आकाश कुमार, सुरेश पासवान, सुरज साह,कुन्दन महतो, शाजन कुमार, शमशाद अंसारी, वृजेश कुमार, शम्मी आलम सहित सैकड़ों चालक मौजूद थें। उक्त जानकारी संघ के सचिव लड्डू कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स