Bihar News : मां का दूध केवल पोषण नही, जीवन की धारा है:डाँ शैलेन्द्र
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली5अगस्त छह महीने तक सिर्फ स्तनपान कराएं स्तनपान मां और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद।नवजात के लिए स्तनपान बहुत ही जरूरी है।जन्म के एक घंटे के अ़दर मां का गाढा पीला दूध नवजात के लिए वरदान होता है।यह मां का दूध केवल पोषण नही,जीवन की धारा है।ये बाते प्रभारी सिविल सर्जन डाँ शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने विश्व स्तनपान सप्ताह के मौक पर सदर अस्पताल मे हूए उन्मुखीकरण कार्यशाला मे गुरुवार वार को कही।मालूम हो कि1से7जुलाई तक स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान डाँ शैलेन्द्र ने कहा कि पूरे जिले मे बुधवार को वर्चुअल रूप से आशा, परामर्शी और ममता को स्तनपान कराने के प्रशिक्षण के साथ उनको स्तनपान के फायदे भी बताए ग्ए।ताकि वह समुदाय के बीच जाकर धात्री महिलाओं को इसके फायदे को बता सके।वही कार्यक्रम के दौरान डीसीएम निभा सिन्हा ने बताया कि छह महीने तक सिर्फ मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है।वही छह महीने के बाद2साल तक मां के दूध के साथ उपरी आहार भी देना जरूरी है।