Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजस्व कैंप में 10 दिन में भूमि से जुड़े 13,000 से अधिक मामले निष्पादित 

 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर ।

हाजीपुर, 16 जुलाई।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर वैशाली जिला के सभी पंचायत में पांच जुलाई से लगाए जा रहे राजस्व कैंप में अभी तक 13,000 से अधिक मामलों का निबटारा किया जा चुका है।

Bihar News-More than 13,000 cases related to land executed in revenue camp in 10 days
मालूम हो कि दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि विवाद, अतिक्रमण आदि से जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया रेवेन्यू कैम्प में किया जा रहा है। ये कैंप सभी अंचलों के सभी पंचायत हल्का में 18 जुलाई तक चलेगा।

Bihar News-More than 13,000 cases related to land executed in revenue camp in 10 days
वैशाली के विभिन्न पंचायत हल्का में लगाए गए राजस्व कैंप में 15 जुलाई तक भूमि से जुड़े 13,187 मामलों का निबटारा हो चुका है। इसमें आधार सीडिंग के 11674, दाखिल खारिज के 845 ,अभियान बसेरा अंतर्गत भूमि सर्वेक्षण के 153, परिमार्जन के 435 और भूमि विवाद के 44 मामलों का निष्पादन शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स