Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मोहित अध्यक्ष और सुनील सचिव बनें

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन शाखा मच्छड़गांवा नगर पंचायत का कैडर कन्वेंशन स्थानीय नगर पंचायत के प्रांगण में राजू मलिक की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कान्वेंशन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ और राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड आजाद राकेश ने कहा कि पंचायत के विकास,सफाई व महामारी जैसे समय में सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं। तभी भी फ्रंट लेवल के मजदूरों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है।फलस्वरूप 76 साल की आजादी में भी मजदूर गुलामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है।

Bihar News Mohit becomes president and Sunil becomes secretaryनेताद्वय ने कहा कि गत वर्ष प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई मजदूरों का पांव पखाड़कर उनके महत्व को देश दुनियां के समक्ष उजागर किया। लेकिन दूसरी तरफ आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दासतां की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। नेताद्वय ने कहा कि शहरी निकायों में नगर विकास वह आवास विभाग के द्वारा कर्मचारियों का लाभ नहीं मिल सका है।कन्वेंशन के दूसरे सत्र में नगर पंचायत कमेटी का गठन किया गया।

Bihar News Mohit becomes president and Sunil becomes secretaryजिसमें मोहित राउत अध्यक्ष, राजू राउत और बाबूलाल कुमार उपाध्यक्ष, सुनील मलिक सचिव, दिपू कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह संयुक्त सचिव, लालबाबू राउत कोषाध्यक्ष,विजय राउत कार्यालय मंत्री व,और मुकेश कुमार, राजू कुमार, नरेश राउत, रामचन्द्र राउत,मुन्ना राउत, सोनू राउत कार्यकारिणी सदस्य चुने गयें।अन्त में सुनील मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स