Breaking Newsबिहार
Bihar News: विधायक मुकेश रौशन ने किया आरसीटी अस्पताल का उद्धाटन।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ के राजद विधायक डाँ मुकेश रोशन ने महुआ बाजार के जवाहर चौक स्थित आरसीटी हाँस्पिटल का उद्धाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा की महुआ जैसे छोटे शहर मे अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हाँस्पिटल खुलना हर्ष की बात है।अब महुआ के लोगो को बेहतर इलाज के लिए पटना दिल्ली जैसे बड़े शहरो मे नही जाना पड़ेगा।इलाज एवं आँपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी मे किये जाएंगे।इस मौके पर शंभु शरण राय,मानव आरोग्य अस्पताल के निर्देशक डाँ शशिभूषण कुमार, अमन कुमार, कौशल किशोर सिंह, सुबोध कुमार रामप्रवेश सिह,अजय कुशवाहा, विशाल कुमार, अनिल सिंह, सुनिल कुमार सैकड़ों की संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।