Bihar news पश्चिम बंगाल से लापता नाबालिग लड़की श्रीनगर थाना क्षेत्र से बरामद

टीम ने चालू आर्केस्ट्रा से 9 नाबालिग लड़कियों को भारी मशक्कत के बाद किया बरामद
संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
लाख सरकार व प्रशासन के दावों के बावजूद भी मानव तस्करी का जारी खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम चम्पारण के श्रीनगर थाना क्षेत्र से से बीते रविवार को आया है। जहाँ सूचना के आलोक में दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन व बेतिया की बाल कल्याण समिति के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से लोकेशन के आधार पर संयुक्त कार्यवाही मानव तस्कर व आक्रेस्टा के ऊपर किया गया।
बताते चले कि पश्चिम बंगाल पुलिस के द्वारा अपने प्रदेश से लापता एक नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए दिल्ली के मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निर्देशक बीरेन्द्र कुमार सिंह से निवेदन किया गया। निवेदन के दरम्यान बंगाल पुलिस ने बताया कि लड़की के माता पिता भीख मांगते हैं और पिता अंधे हैं। जिसके कारण उनकी लड़की को अच्छे रोजगार देने का प्रलोभन देकर पूजा दास नाम की एक मानव तस्कर पश्चिम चम्पारण बेतिया लेकर आई और बेतिया के संतोष पटेल के यहाँ रखा। उसके बाद उस नाबालिग को श्रीनगर थाना क्षेत्र के राम बाबू सिंह को बेच दिया। इस दरम्यान उस नाबालिग लड़की से आक्रेस्टा में अश्लील नाच करवाया जा रहा है।
जिसके पश्चात मिशन मुक्ति फाउंडेशन व रेस्क्यू फाउंडेशन के द्वारा संबंधित मामलों की जांच शुरू की गई। जांच के दरम्यान लड़की की लोकेशन बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया श्रीनगर थाना क्षेत्र का आया। जिसके पश्चात फाऊंडेशन के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों के संज्ञान में लाकर लड़की के बरामदगी का निवेदन किया गया। जिसपर आयोग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार व चाइल्ड लाइन बेतिया को निर्देशित करते हुए संयुक्त रेस्क्यू कराया गया। दिल्ली से पहुंची मिशन मुक्ति व रेस्क्यू फाउंडेशन रविवार के शाम 5 बजे बेतिया पहुंची और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार के साथ मिलकर टीम का गठन कर श्रीनगर भवानीपुर में रामबाबू के घर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दरम्यान उसके घर से एक दूसरी नाबालिग लड़की व एक लड़का बरामद किया गया। वहीं पता चला कि जिस लड़की की खोज में टीम आई है वो लड़की की नाच के लिए कहीं बुकिंग है और वो आक्रेस्टा के लिए गई है। तत्काल नया लोकेशन लेकर चालू आक्रेस्टा वाले जगह पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की जहां पांच अन्य नाबालिग लड़की नाच करते बरामद की गई। इन पांचों में भी वो लड़की नहीं पाई गई जिसे खोजने टीम बेतिया आई थी। और यह आर्क्रेस्टा रामबाबू का नहीं किसी और का था। इधर अभियुक्त की लोकेशन बराबर खोज की जाती रही और अंत में धबिया गांव में टीम की छापेमारी हुई जहाँ पर रामबाबू सिंह को गिरफ्तार करने में टीम कामयाब हुई।वहीं गिरफ्तार रामबाबू के निशानदेही पर एक अन्य जगह पर टीम ने छापेमारी कर बंगाल की नाबालिग लड़की को बरामद और उसे बेचने वाली पूजा दास को गिरफ्तार कर लिया गया।इस तरह रविवार के पूरी रात टीम श्रीनगर थाना क्षेत्र में घूमती रही और छापेमारी करती रही। जिससे ना केवल सिर्फ वो लड़की ही बरामद हुई वरन कुल मिलाकर बंगाल की 8 और हरियाणा की 1 नाबालिग लड़की बरामद की गई।
इस पूरी कार्यवाही टीम में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निर्देशक बीरेन्द्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, रेस्क्यू फाउंडेशन के अशोक राज गौर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राणा रणविजय, महिला अवर निरीक्षक सुधा कुमारी, चाइल्ड लाइन सगीर अहमद, रौशन आरा, श्रीनगर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, अवर निरीक्षक दीपक कुमार व श्रीनगर थाना के रिजर्व पुलिस बल शामिल रहें।