Bihar News-हाजीपुर सदर प्रखंड के दौलतपुर शुभ ई गांव के भाकपा माले सदस्यों की बैठक

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
दौलतपुर गांव में रामजतन राय की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड नंदलाल राय को ब्रांच सचिव चुना गया।
बैठक में पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, सदर प्रखंड संयोजक रामनिवास प्रसाद यादव, डॉ जयप्रकाश सिंह, मिथलेश देवी, दिनेश सिंह, सुरेश राय, नंदलाल राय सहित अन्य शामिल थे। सर्वप्रथम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सरकारी विफलता के कारण आतंकवादियों द्वारा मारे गए 28 निर्दोष पर्यटकों को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पहलगाम की घटना सरकारी विफलता का प्रमाण है। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपनी विफलता स्वीकार करने की बजाय इस कठिन समय में युद्धो उन्माद और सांप्रदायिक नफरत फैलाने में मशगुल है। श्री यादव ने देशवासियों से आतंक और नफरत दोनों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सरकारी विफलता पर सवाल उठाने वालों पर दमन चलाया जा रहा है। जो देश के संविधान के अनुरूप नहीं है।
लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने वफ्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने और वफफ की जमीन हडप कर कॉर्पोरेट मित्रों को देने की साजिश है। उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि यह ब्रांच अपने कार्य क्षेत्र के जनता की समस्याओं पर संघर्ष तेज करने के साथ-साथ राज्य और केंद्र की सरकारों द्वारा अपनाए गए जन विरोधी फसलों के खिलाफ भी जनता को संगठित कर संघर्ष तेज करेंगे।