Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोनपुर में शिवरात्रि में शोभायात्रा निकालने के लेकर हुई बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर।

सोनपुर । महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा हरिहर नाथ शोभायात्रा 2024 के तैयारी को लेकर एक बैठक शिक्षक कलोनी में रविवार को की गई।Bihar News-Meeting held in Sonpur regarding taking out procession during Shivratri.

इस बैठक में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे । जिसका अध्यक्षत धर्मेन्द्र कुमार राय पूर्व मुखिया एवं संचालन राजीव मुनमुन ने किया और सर्व समति से निर्णाय लिया गया कि अगली रविवार 04/02/2024 को रखा गया है उसी दिन पूरी कमिटी का विधिवत घोषणा किया जाएगा साथ ही इस वर्ष भव्य व आकर्षक रूप में 101 झाकियां निकालने का निर्णय लिया गया है। शिव रात्रि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लोगो को कहा गया है ।Bihar News-Meeting held in Sonpur regarding taking out procession during Shivratri.

इस बैठक में उपस्थित, रामविनोद सिंह,सुधीर कुमार सिंह,उर्फ टूटू सिंह,कन्हैया जी मुकुंदसहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स