Bihar news:-हिसुआ मे अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम मे मेडिकल टीम का छापा, नर्सिंग होम किएं ग्ए सील

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार
नवादा/नवादा जिले के नरहट रोड हिसुआ स्थित अवैध रूप से संचालित सरिता नर्सिंग होम नामक क्लीनिक मे छापेमारी कर उसे सिल कर दिया गया है।नवादा के डाँ,बीबी सिह ने कहाँ कि आज सुबह ही हमलोगो को सूचना मिली थी हिसुआ मे अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित है।जहां विभिन्न प्रकार के आँपरेशन आदि किएं जाते है।
उन्होंने कहा कि सुबह जब कुछ स्थानीय लोगों से जानकारी मिली तो हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ हम नर्सिंग होम मे छापेमारी कर पाया कि यहां सभी तरह का मेडिकल उपकरण मौजूद था।यहां बगैर कोई लाईसेंस के अवैध रूप से आँपरेशन आदि कार्य संचालित था।जिसको लेकर हमलोगो से नर्सिंग होम को सील कर दिया है।और विभागीय कानूनी कार्य किएं जांएगे।
उन्होंने कहा यहां के संचालक एवं डाँक्टर तथा नर्स कोई नही था।भनक लगते ही क्लीनिक छोड़कर वे लोग फरार हो ग्एं।बताया जाता है कि यह नर्सिंग होम संतोष कुमार वर्मा द्बारा संचालन किया जा रहा था।