Bihar News-मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
।सारण/सोनपुर ।
सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र में प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 6201 महिला परीक्षार्थी परीक्षा देगी ।
सोनपुर । बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है जो 23 फरबरी 24 तक चलेगी । छपरा जिले में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमे 67 परीक्षा केंद्र जबकि 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं । कुल 80955 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । जिसमें सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।
सभी परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थी परीक्षा देगी । इस परीक्षा में कुल 6201 परीक्षार्थी प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षा देगी । प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक जबकि दूसरी पाली 2:00 से शाम 5:15 तक होगी । सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने मंगलवार को यह भी बताया कि परीक्षा भवन में सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में 9:00 तक प्रवेश करना अनिवार्य है जबकि द्वितीय पाली में 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा । परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जूता, मौजा पहनकर नहीं जाने दिया जाएगा । परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल ,बैग ,पर्स नहीं जाने दिया जाएगा । वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में किसी तरह के त्रुटि है तो भौतिक सत्यापन का संतुष्ट होने के बाद ही केन्द्रधिक्षक इंट्री कराएंगे । इसके लिए परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन कार्ड ,प्रवेश पत्र, आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड साथ में रखना अनिवार्य है।
सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक प्रथम पाली में 372 जबकि दुतीय पाली में 357 ,एसपीएस सेमीनरी प्रथम पाली 669 दुतीय पाली 562 ,शिशु संध हाई स्कूल प्रथम पाली 606 दुतीय पाली में 572 ,शिव दुलारी हाई स्कूल प्रथम पाली 455 दुतीय पाली 493 ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज प्रथम पाली 556 दुतीय पाली 375 ,पीआर कॉलेज प्रथम पाली 632 दुतीय पाली में 552 परीक्षार्थी परीक्षा देगी । सभी 6 परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में कुल 3290 जबकि दुतीय पाली में 2911 कुल 6201 परीक्षार्थी परीक्षा देगी । परीक्षार्थियों को सभी परीक्षा भवन में प्रवेश करने के बाद सधन जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण जांच पड़ताल में समय लगेगी इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स- समय से परीक्षार्थी परीक्षा भवन पर पहुंचेंगे। समय से नही पहुँचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जायेगा । सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि तक धारा 144 लागू रहेगा। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देगी। नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया जाएगा । परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पहले किसी प्रकार के चिट पुर्जा नहीं रखेगे । पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।