Breaking Newsबिहार

Bihar News : कृषि कानून के खिलाफ बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी के द्बारा विशाल जन सभा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : मधुबनी जिला के जयनगर मे बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी के द्बारा जयनगर के बेला ब़ाध के पास मैदान एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत मे किसान आंदोलन मे शहीद हूए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी यादव ने किया।

Bihar News: Massive public meeting by the Bihar State Kisan Sabha Zonal Committee against Agricultural Law

इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त मंत्री नन्द किशोर शुक्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की खेती को गिरवी रखने के लिए कानून बना डाला, लेकिन हम सभी कार्यकर्ता इनके मंसूबों को कामयाब नही होने देगा।इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि जब तक किसान विरोधी बिल वापस नही होगा तबतक कार्यकर्ता चुप धही बैठेगे।इसके लिए हम लोग निरंतर संघर्ष जारी रखेगे।

अन्नदाता किसान के साथ कैई भी अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा।किसान विरोधी बिल लाकर उद्दोगपति को लाभ पह़ुचाने का कार्य सरकार कर रही है।इस सरकार मे नौजवानों किसान दलित मजदूर, बेरोजगार सभी वर्ग त्रस्त है।इस मौके पर चंदशेखर प्रसाद, राणा प्रताप सिह,सुरेश यादव,कारी यादव,मनोज कुमार यादव,सहित क्ई लैग मौजूद थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स