Bihar news: बच्चा नहीं जनने पर विवाहिता को गले मे दुप्पटा का फंदा लगा मार डाला

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चा नही जनने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिये दुप्पटा गला में बांध घर मे ही शीशम के लरही में लटका दिया।मामला शेख मझरिया ढाब टोला वार्ड ब न.1की है।हत्या की सूचना पर पहुँचे विवाहिता के बाबा जवकटिया बड़ा मलाही टोला वार्ड 12 के धुरी सहनी (65 )वर्ष मंझरिया ढाब टोला पहुंचे तो घर मे कोई नही था और उनकी पोती आराधना कुमारी उर्फ मेडी कुमारी(22)वर्ष का शव घर के लरही में लटका मिला।उन्होंने मझौलिया पुलिस को खबर की।पुलिस ने सूचना पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेजा।धुरी सहनी ने इस बाबत मझौलिया थाना में एफआईआर किया है,जिसमें विवाहिता के पति दिनेश सहनी(25 )वर्ष, ससुर पन्ना लाल साह(47)वर्ष, सास ललिता देवी और ननद गिरिजा कुमारी (18) वर्ष को नामजद किया गया है।मृत विवाहिता के बाबा धुरी सहनी ने बताया कि तीन साल पूर्व उन्होंने अपने पोती आराधना की शादी दिनेश सहनी के साथ किया था।उसके शरीर से कोई बाल बच्चा नही है।नतीजतन ससुराल पक्ष के लोग हमेशा कोशते थे।दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था।आधा दर्जन पड़ोसियों को इस बात की जानकारी है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में भादवि की धारा 304 (बी) व 34 के तहत कांड संख्या 523/21 दिनांक 21 सितंबर दर्ज किया गया है।